
गावां : गावां थाना क्षेत्र के बंगालीबारा तिलैया मेन रोड में सवारी (कमांडर) वाहन पलटने से छह लोग दबकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना में बच्ची समेत तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दुधपनियां निवासी सुनीता कुमारी उम्र 10 वर्ष पिता इश्वरी राय, सुषमा देवी उम्र 24 वर्ष पति उपेन्द्र राय,काजल देवी उम्र 17 वर्ष पति अरुण राय, भिखिया कुमारी उम्र 10 वर्ष पिता परमेश राय, विकास कुमार उम्र 11 वर्ष पिता राजकुमार राय और किरण देवी उम्र 20 वर्ष पति दिनेश राय ये सभी लोग एक साथ अपने घर दुधपनियां से (कमांडर) सवारी वाहन पर सवार होकर गावां मेला देखने जा रहे थे।

विज्ञापन
तभी बंगालीबारा तिलैया मेन रोड पर अनियंत्रित होकर वाहन पलट कर खेत में गिर गया। जिससे वाहन पर सवार सभी लोग गाड़ी के अंदर दब गए। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से सभी को गाड़ी से बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉ काजिम खान ने सुनीता कुमारी, विकास कुमार एवं भिखिया कुमारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक दुर्घटनाग्रस्त वाहन घटना स्थल पर ही पड़ा हुआ था। इधर, घटना की सूचना पर जिप सदस्य इमरान अंसारी, मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद, भाजपा नेता मुन्ना सिंह, माले नेता नागेश्वर यादव व आप प्रभारी सागर चौधरी भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल चाल जाना।