गिरिडीह : भादो शुक्ल पक्ष के एकादशी को मनाया जाने वाला करमा का पर्व की मंगलवार को पूरे जिला में धूम रही। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में इस पर्व को लेकर उत्साह का माहौल रहा। युवतियों और महिलाओं में पर्व को लेकर अधिक उत्साह रहा। सभी ने दिनभर उपवास में रहकर शाम में करम डाली की पूजा-अर्चना कर अपने भाइयों की लंबी आयु और सुख समृद्धि की कामना की।
शहर के झिझरी मोहल्ला, भुइयां टोली, मोहलीचुवां, भंडारीडीह, पचंबा, बरवाडीह, बनियाडीह ,योगीटांड़ आदि जगहों में करमा पर्व मनाया गया।