
कोडरमा(झारखंड) : कोडरमा जिले कर मरकच्चो प्रखंड कस जामु गांव में मंगलवार को तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत हो गई। मृतक बहनें मनोज साव की बड़ी पुत्री 9 वर्षीय पार्वती कुमारी व 7 वर्षीय गौरी कुमारी थी। घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं इस हृदयविदारक घटना से गांव में मातम है।

विज्ञापन
कैसे हुई घटना
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनोज साव की तीन पुत्री मंगलवार की सुबह जामु स्थित बड़का तालाब में नहाने गई हुई थी। इसी दौरान बड़ी बेटी पार्वती और मंझली बेटी गौरी तालाब में उतरी जबकि छोटी तालाब के बाहर थी। नहाने के दौरान मछली पकड़ने के क्रम में दोनों गहरे पानी में समा गई। देर तक जब बहन बाहर नहीं आई तो छोटी पुत्री ने अपनी मां को जाकर इसकी जानकारी दी। मां द्वारा हो हल्ला पर लोग जुटे और छानबीन शुरू की। जिसके बाद मशक्कत कर तालाब से दोनों शव को निकाला गया।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

