पथराव की घटना के बाद हटिया रोड में बंद रही दुकानें, स्थानीय लोग असल गुनाहगारों को पकड़ने की रहे हैं मांग
गिरिडीह : पचंबा में पत्थरबाजी की घटना के बाद पचंबा थाना के सामने हजारों की भीड़ जुटी हुई थी। वहीं घटना वाला इलाका सुनसान पड़ा था। सोमवार को हटिया रोड की सभी दुकानें बंद रही। घरों में दुबके लोग रात की घटना से डरे सहमे थे। पुलिस लागातार दावा कर रही है कि सब समान्य हो गया है। इसके बावजूद हटीया रोड की सभी दुकाने बंद रहने का कारण जानने पत्रकारों की टीम हटीया रोड पहुंची, लेकिन कोई कुछ बताने को तैयार नहीं था। कुछ देर पत्रकारों की टीम वहां रुकी, लोगों से घुल मील कर बात किया तो स्थानीय लोगों ने बताया की हटिया रोड में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही है। जिससे सभी आक्रोशित है।
पुलिस घटना के बाद कुछ दोषी और निर्दोषों को जेल भेज कर अपना पीछा छुड़वा लेती है, लेकिन हटिया रोड को कुछ लोग निशाना बना रहे है। बाहर से भीड़ आती है पत्थरबाजी करती है। इस पर पुलिसवाले गौर नहीं कर रहे है। जिससे हटिया रोड में रहने वाले लोगों सशंकित है, साथ ही उनके रोजी रोजगार पर बुरा असर पड़ रहा है। उन्होंने गिरिडीह पुलिस प्रशासन से इस तरह के घटना को अंजाम देने वाले असली गुनाहगारों की पहचान कर कारवाई करने की मांग की है।