बगोदर : थाना इलाके के अटकाडीह स्थित बड़का तालाब में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना मंगलवार सुबह की है. घटना इलाके में आग की तरह फैली. काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. वहीं सूचना मिलते ही बगोदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकलवाया.
मौके पर शव की पहचान हजारीबाग जिले के गोरहर थाना क्षेत्र स्थित शिवाटोला निवासी शिवलाल मांझी के रूप में की गयी है. ऐसे में इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है. कोई हत्या की आशंका व्यक्त कर रहा है तो कोई आत्महत्या की. इन सब के बीच बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आखिरकार हजारीबाग जिले से वह यहां कैसे पहुंचा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर कारणों की तलाश कर रही है. पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया है.