गिरिडीह : सदर अनुमंडल पदाधिकारी प्रेरणा दीक्षित व बीडीओ गौतम भगत ने गुरुवार को सिहोडीह पंचायत स्थित भलसुनिया गांव का दौरा किया।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने भलसुमिया गांव में रहने वाले आदिवासी ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और जल्द से जल्द समस्याओं को दूर करने की बात कही।
मौके अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि भलसुनिया गांव में 27 आदिवासी परिवार के लोग रहते हैं। इनकी जिम्मेवारी भी सरकार उठाएगी। कहा कि सभी राशन कार्ड,आधार कार्ड बनाया जाएगा। पेंसन योजना का लाभ दिया जाएगा। वहीं मनरेगा व वृक्षारोपण स्किम से जोड़कर इन्हें स्वावलंमी बनाया जाएगा।
इस मौके पर सिहोडीह पंचायत के मुखिया संदीप शर्मा समेत अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे।