गिरिडीह : राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायतों की जिले में लंबी फेहरिस्त है. हरेक इलाके से लगातार इस संबंध में प्रशासन को शिकायत की जा रही है. वहीं शिकायत के बाद उपायुक्त के निर्देश पर अलग अलग अधिकारियों की टीम मौके पर जाकर मामले की जांच कर रही है. ऐसे ही एक शिकायत के बाद शुक्रवार को गिरिडीह एसडीएम विशालदीप खलको व बीडीओ दिलीप महतो जांच को लेकर मोहनपुर गांव पहुंचे. इस क्रम में अधिकारियों ने 3 पीडीएस दुकान का जांच किया.
मौके पर एसडीएम श्री खलको ने बताया कि शिकायत के बाद उपायुक्त के निर्देश पर जांच को आज वे लोग पहुंचे हैं. आगे नियम संगत कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि वे देख हैं कि आर्थिक रूप से समृद्ध लोग भी कार्डधारी हैं. उन्होंने मीडिया के माध्यम से अपील किया कि वैसे कार्डधारी जो आर्थिक रूप से मजबूत हैं वो अपना कार्ड सरेंडर करें. ताकि जरूरतमंद लोगों को राशन मिल सके.