
गिरिडीह : जिले के सरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिरवां पंचायत के कनाडीह निवासी झमन महतो के 40 वर्षीय पुत्र सहदेव महतो की मौत गुजरात के अस्पताल में मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार सहदेव महतो को काम के दौरान शुक्रवार की शाम अचानक पेट में दर्द होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां शनिवार सुबह उसकी मौत हो गयी।

विज्ञापन
मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। बताया गया कि मृतक रिलायंस कंपनी में काम करता था। वह अपने पीछे पत्नी सोहदरी देवी,पुत्री दुलारी कुमारी(18) व पुत्र संजय कुमार (15) को छोड़ गया।
वहीं इस घटना को लेकर प्रवासी मजदूरों के हितार्थ में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि झारखंड के नौजवानों की मौत के मुंह में समा जाने की यह पहली घटना नहीं है।इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है।सरकार मजदूर हित में कुछ पहल नहीं कर पा रही है और मजदूरों का पलायन तेजी से हो रहा है।गुजरात से पैतृक गांव शव लाने के लिए हरसंभव मदद करने का प्रयास किया जा रहा है।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

