बगोदर : बगोदर के सरिया रोड स्थित चंद्रवंशम मार्केट कॉम्प्लेक्स में वेरिएबल सेवा फाउंडेशन संस्था के कार्यालय का उद्घाटन रविवार को जिला परिषद सदस्य सरिता महतो द्वारा फीता काटकर किया गया।
मौके पर संस्था चेयरमैन संतोष सोनी ने कहा कि इस संस्था का उद्देश्य मुख्यतः इलाके में समाज के अंतिम व्यक्ति तक राहत सेवा पहुचाने का है।
संस्था का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला सशक्तिकरण मानव कल्याण आदि को बढ़ावा देना है, ताकि स्वस्थ शिक्षित समाज का निर्माण हो और साथ ही रोजगार के अवसर भी लोगों को प्राप्त हो।
बताया गया कि वर्तमान समय में इस संस्था में द्वारा गोल वर्क लाइफ प्रोजेक्ट और स्वरोजगार योजना जैसे प्रोजेक्ट चला रही है जिसके तहत सदस्यों के माध्यम से कन्यादान, उच्च शिक्षा, गाय पालन, मुर्गी पालन, बत्तख पालन जैसे कार्यों के लिए लोगों को प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावे डेयरी फॉर्म , कृषि तकनीक इत्यादि का प्रशिक्षण दिया जाता है और साथ ही सहयोग राशि की भी मदद की जाती है।
मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद जिला परिषद सदस्य सरिता महतो ने फाउंडेशन के सदस्यों को बधाई देते हुए जनहित के कार्य करने की नसीहत दी। मौके पर संस्था के सुपरवाइजर मुनी खातुन, सोनी देवी, फरहत जहां, अलिफ खातुन, सोनी देवी के अलावे प्रोजेक्ट मैनेजर यशवंत कुमार, जावेद अंसारी, मोहम्मद शमसाद, राजेश पासवान, मोहम्मद मुमताज़ समेत संस्था सचिव मो अमजद, विशेष सलाहकार रामदेव राय समेत अन्य स्थानीय लोग मौजूद रहे।