Samridh Samachar
News portal with truth
- Sponsored -

- Sponsored -

आरवाईए ने दिया धरना, रेल मंत्री से की इस्तीफे की मांग

122
Below feature image Mobile 320X100

गिरिडीह : रिवॉल्यूशनरी यूथ एसोसिएशन ‘आरवाईए’ ने मंगलवार को देशव्यापी प्रतिरोध दिवस के तहत गिरिडीह में धरना देकर रेल मंत्री पीयूष गोयल से इस्तीफे की मांग की। मौके पर अगुवायों ने मोदी सरकार से लफ्फाजी बंद कर तत्काल सभी प्रवासी मजदूरों तथा बेरोजगार हुए युवाओं के खाते में 10-10 हजार ट्रांसफर करने की मांग की।

इस दौरान अपने संबोधन में राष्ट्रीय सचिव श्री जायसवाल ने कहा कि एक तरफ लॉकडाउन की आड़ में सरकार देश में तानाशाही थोप रही है, वहीं दूसरी ओर जनता को बरगलाने के लिए 20 लाख करोड़ का जुमला फेंककर मोदी सरकार लगातार लफ्फाजी करने में लगी है। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूर रेलों की पटरियों से लेकर सड़कों में मर रहे हैं, भूखे-प्यासे पैदल, साइकिल या ट्रकों में भर-भर कर घर वापसी करने को मजबूर हैं, उनका रोजगार छिन गया है पर सरकार अभी-भी उनकी सकुशल घर वापसी की गारंटी नहीं कर पा रही है।

कहा कि थोड़ी बहुत शुरू की गई स्पेशल ट्रेनों में भी खुलकर पक्षपात किया जा रहा है। जो ट्रेनें चल रही हैं उस से लौट रहे मजदूर भी भोजन पानी के लिए तरस रहे हैं। कुल मिलाकर प्रवासी मजदूरों को उनके हाल पर मरने के लिए छोड़ दिया गया है। ऐसे में रेल मंत्री पीयूष गोयल को पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं, उन्हें तत्काल ही इस्तीफा दे देना चाहिए।

विज्ञापन

विज्ञापन

मांगें पूरी करने की मांग

 

मौके पर मौजूद भाकपा माले के राज्य कमेटी सदस्य सह ‘एआईसीसीटीयू’ के राष्ट्रीय पार्षद राजेश कु0 यादव ने भी इंकलाबी नौजवान सभा के उक्त मांगों का पूरा समर्थन करते हुए सरकार से इनकी मांगे पूरी करने की मांग की।

ये रहे मौजूद

धरने की अगुवाई इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय सचिव संदीप जायसवाल, जिप सदस्य मनोहर हसन बंटी, ‘एआईपीआरएफ’ के राष्ट्रीय पार्षद राजेश सिन्हा, मोहम्मद कलाम, प्रदीप यादव आदि ने की। वहीं मौके पर शाहबाज, शाहिद, उज्ज्वल, विकास आदि मौजूद थे।

GRADEN VIEW SAMRIDH NEWS <>

href="https://chat.whatsapp.com/IsDYM9bOenP372RPFWoEBv">

ADVERTISMENT

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Before Author Box 300X250