
गिरिडीह : रोटरी गिरिडीह ने कोरोना से बचाव और परम्परा के निर्वहन को लेकर मंगलवार को आईसीआर रोड स्थित श्री श्री आदि दुर्गा मंडप को पीपीई किट और थर्मल स्कैनर उपलब्ध करवाया।
मौके पर उपस्थित रोटरी के सदस्यों ने बताया कि दुर्गा पूजा में आने वाले श्रद्धालुओं के तापमान की जांच को लेकर थर्मल स्कैनर और प्रतिमा विसर्जन को लेकर 40 पीस पीपीई किट उपलब्ध करवाया गया है।

विज्ञापन
इस मौके पर रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष राजन जैन, सचिव रवि चूड़ीवाला, विकास बसईवाला,सन्तोष गोयनका, अजय जैन, श्री श्री आदि दुर्गा पूजा कमिटी के सचिव रवि पिलानिया, अध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता उपस्थित थे।


---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

