निमाड़ीह से रिंकी कुमारी ने कराई मुखिया पद के लिए नामांकन, पंचायत की मूलभूत सुविधाओं को पूरा करना पहली प्राथमिकता
गावां : प्रखंड के निमाड़ीह पंचायत के लिए मुखिया पद के लिए रिंकी कुमारी ने नामांकन करवाई है। मंगलवार को अंचलाधिकारी दीपक कुमार के समक्ष अपना नामांकन प्रपत्र भरा। नामांकन प्रपत्र भरने के पश्चात उन्होंने कहा कि निमाड़ीह पंचायत के सभी गरीबों को बिना कमीशन के पीएम आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, मनरेगा के विभिन्न योजनाओं का लाभ बिना कमीशन लिए देने का काम करूंगी और पंचायत के सभी युवाओं को रोजगार देने का काम करूंगी ताकि यहां के युवा प्रदेश रोजगार के लिए नहीं जाए। उन्होंने कहा की शिक्षा, पंचायत का विकास करना मेरी पहली प्राथमिकता है।
रिंकी कुमारी ने बताई की पंचायत के विकास के सम्मनित जनता का आशीर्वाद मुझे मिलेगा जिसका मुझे पूर्ण विश्वास है। अगर मेरा जीत होती है तो पंचायत की दिशा और दिशा बदलने का काम करूंगी। कहा की पंचायत में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल की व्यवस्था के साथ पंचायत को मॉडल बनाने का काम करूंगी।