गिरिडीह : गिरिडीह अंचल में रैयती जमीन का रसीद नहीं कटने से सरकार को हो रही राजस्व की क्षति और जमीन मालिकों को होने वाली परेशानियों को लेकर ऑनलाइन रसीद निर्गत करने के लिए गिरिडीह अंचल कार्यालय द्वारा हल्का वार कैंप का आयोजन किया जा रहा है. कैंप में अंचलाधिकारी की मौजूदगी में ऑन द स्पॉट रैयती जमीन का राजस्व लेकर ऑनलाइन रसीद काटा जाएगा.
बताया गया कि 28 फरवरी को हल्का नंबर 8 के लिऐ पंचायत भवन परसाटांड परिसर, हल्का 7 के लिए 6 मार्च को पंचायत भवन तेलोडीह, वहीं हल्का नंबर 9 के लिए 13 मार्च को पंचायत भवन सिरसिया और 20 मार्च को हल्का नंबर 6 के लिए पंचायत भवन बदडीहा में कैंप लगाया जाएगा.
अंचलाधिकारी रविन्द्र सिन्हा ने बताया कि उपायुक्त के आदेश पर जमीन मालिकों की समस्या को देखते हुए कैंप लगा कर रसीद काटने का निर्णय लिया गया है. कैंप मे सभी लोग पहुंच कर रसीद कटवा सकते हैं.