Samridh Samachar
News portal with truth
- Sponsored -

- Sponsored -

100 दिनों के बाद मलेशिया से आया रामेश्वर महतो का शव, मचा कोहराम

344
Below feature image Mobile 320X100

गिरिडीह : मधुबन थाना क्षेत्र के अंतर्गत अतकी पंचायत के धावाटांड हुंडरो ग्राम निवासी बद्री महतो के 32 वर्षीय पुत्र रामेश्वर महतो महतो का शव तीन महीने 10 दिन के बाद शुक्रवार को एंबुलेंस से कोलकत्ता एयरपोर्ट से घर पहुंचा। शव पहुंचते ही परिवार सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया।

रामेश्वर महतो लाइरिको ट्रांसमिशन नामक कंपनी में मलेशिया में मजदूर के रूप में कार्यरत था। जहाँ 06 अप्रैल 2020 को उसकी मौत हो गई थी। मलेशिया में ही रह रहे लोगों ने बीते 06 अप्रैल को दूरभाष पर परिजनों को सूचना दिया कि रामेश्वर महतो की मौत हो गई है।इस बात की जानकारी मिलते ही गांव में उदासी छा गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। परिवार के सदस्य तब से शव के इंतजार में एक-एक पल मुश्किल से गुजार रहे थे, लेकिन मलेशिया से शुक्रवार को जैसे ही शव घर पहुंचा। पूरा गांव रामेश्वर महतो के दरवाजे पर उमड़ पड़ा। परिजनों के चीत्कार से पूरा माहौल ही गमगीन हो गया।

अन्य खबरें : घूस लेते धराया एएसआई, केस डायरी भेजने को लेकर मांगा था रिश्वत 

Saluja gold international school

विज्ञापन

100 दिनों से पति के शव के इंतजार में बैठी पत्नी शव को देखकर दहाड़े मारकर रोने लगी। वह बार-बार यही कह रही थी कि अब और उनके आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।उनके एक ही शब्द सभी को रुला दे रहे थे कि हम केकर बिगडले रहनी हा,अब हमनी के केकरा सहारे रहब। किसी के समझाने का उस पर कोई असर नहीं हो रहा था। हालांकि चंद मिनट बाद ही बेहोश होकर गिर पड़ी।वहां जितने लोग खड़े थे सभी की आंख नम हो गयी। सबको यही चिंता सता रही थी बूढ़े मां-बाप समेत परिवार की परवरिस कैसे होगी।

सरकार से मदद की अपील

मृतक रामेश्वर महतो की 9 वर्षीय बेटी रीतिका कुमारी और 7 बेटा रवि कुमारहै। लोग उसके लालन- पालन व पढाई लिखाई को लेकर काफी चिंतित हैं। इस मौके पर प्रवासी मजदूरों के हित हमेशा कार्य करने वाले समाजिक कार्यकर्ता सिकन्दर अली ने संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे गरीब असहाय लोगों को सरकार के द्वारा आर्थिक मदद किया जाना चाहिए, ताकि बच्चों का लालन-पालन और पढाई लिखाई ठीक ढंग से हो सके।

 

--------------------- विज्ञापन --------------------- --------------------- विज्ञापन ---------------------

href="https://chat.whatsapp.com/IsDYM9bOenP372RPFWoEBv">

ADVERTISMENT

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Before Author Box 300X250