गिरिडीह : राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बुधवार को सदर प्रखंड के रानीडीह गांव में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा रात्रि रक्त पट्ट सर्वे 2022 को लेकर एक जागरूकता रैली निकाली गई।
इस दौरान ग्रामीणों के साथ बैठक कर फाइलेरिया के लिए रक्त जांच करवाने के लिए जागरूक किया गया,ग्रामीणों को फाइलेरिया के लिए रात में रक्त जांच कराने की बात कही गई।
रैली में डीपीसी अमरेंद्र कुमार झा,स्वास्थ्य विभाग के एसआई सुबोध सिंह एमपीडब्ल्यू जीतेन्द्र कुमार,अजय पासवान,मनीष कुमार,रणधीर कुमार, नदीम अहमद,आलम असगर, सेविका नीतू कुमारी ने एच एस सी ग्रुप की महिलाओं के साथ पूरे गांव में रैली निकाली और लोगों को माइक्रोफाइलेरिया कार्यक्रम के प्रति जागरूक किया।