डुमरी(गिरिडीह) : डुमरी के कुलगो में सड़क चौड़ीकरण को लेकर बिना मुआवजा के घरों को तोड़े जाने को लेकर रैयतों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। रैयतों का आरोप है बिना मुआवजा दिए जबरन दिलीप बिल्डकॉन कंपनी प्रशासन का धौंस दिखाकर घरों को तोड़ रही है। रैयतों ने कहा कि अगर कम्पनी और प्रशासन का ये रवैया रहा तो बाध्य होकर वे लोग आत्मदाह कर लेंगे।
इधर आक्रोशित लोगों द्वारा डुमरी सीओ रविभूषण प्रसाद से तू-तू मैं-मैं की जानकारी मिली है। सीओ ने इसको लेकर मामला दर्ज कराए जाने की बात कही है।
बहरहाल, लगातार विरोध के बावजूद घरों को तोड़ना और मुआवजा न दिए जाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। ऐसे में मामले को गंभीरता से लेने की दरकार है।