तिसरी : थाना क्षेत्र अंतर्गत बरवाडीह पंचायत के हेठली कन्हाई में वनभूमि पर अवैध रूप से चल रहे पत्थर खदान में प्रशासन ने छापेमारी की है. खदान से दो पौकलेन, तीन कम्प्रेशर ट्रैक्टर, डीजल मशीन और भारी संख्या में जिलेटीन व डेटोनेटर जब्त की गई.
एसडीएम धीरेंद्र सिंह ने कहा कि अवैध उत्खनन की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई है. जल्द ही खदान संचालकों की पहचान कर विधि सम्वत कार्रवाई की जाएगी.
चोरी-छिपे चल रहा है गोरखधंधा
वहीं एसडीपीओ मुकेश महतो ने कहा कि यह क्षेत्र चारों ओर से जंगलों से घिरा हुआ है. जिसमें चोरी-छिपे यह गोरखधंधा किया जा रहा था. जिसकी सूचना मिलते ही यहाँ छापेमारी की गई. खदान संचालक के रूप में कुछ लोगों के नाम आ रहे हैं. जिसकी भी संलिप्तता होगी उस पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.
टीम में ये थे शामिल
टीम में एसडीएम धीरेन्द्र सिंह, एसडीपीओ मुकेश कुमार महतो,खनन इंस्पेक्टर अभिजीत मजूमदार, रेंजर अनिल कुमार, तिसरी थाना प्रभारी पीकू प्रसाद,एसआई अभिमन्यु पड़िहारी, प्रभारी वनपाल अभिमित राज,अशोक यादव,पवन वर्मा सहित कई पुलिसकर्मी और वनकर्मी शामिल थे.