गिरिडीह : रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल में मूल्यवृद्धि का विरोध शुरू हो गया है. शुक्रवार को इस मुद्दे पर गिरिडीह जिला युवा कांग्रेस ने मूल्य वृद्धि को लेकर जोरदार नारेबाजी करते हुए टावर चौक के पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया.
मौके पर गिरिडीह युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हसनैन अली ने कहा कि देश में लगातार केंद्र सरकार के द्वारा रसोई गैस, डीजल ,पेट्रोल के मूल्यों में इजाफा हो रहा है जिसके कारण आमजनों का जीना मुहाल है. सरकार को इस ओर ध्यान देने की दरकार है.
पुतला दहन मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा , युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष शशि शर्मा, जिला महासचिव यश सिन्हा, बेलाल अहम , शहनवाज आलम , डुमरी विधानसभा अध्यक्ष गंगाधर महतो , जिला महासचिव पुरुषोत्तम चौधरी समेत युवा कांग्रेस के कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे.