
“शहीदों की चिताओं पर लगेगें हर बरस मेले, वतन पर मरनेवालों का यही बाक़ी निशाँ होगा”
गिरिडीह : शहीद संस्मरण दिवस पर गिरिडीह में शहीद पुलिस कर्मियों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। गिरिडीह के पपरवाटांड़ स्थित न्यू पुलिस लाइन में शहीद दिवस मनाया गया। मौके पर एसपी अमित रेणु, सदर एसडीपीओ अनिल सिंह, डीएसपी संजय राणा, साइबर डीएसपी संदीप सुमन, नगर थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम, सार्जेंट मेजर राजेश रंजन समेत कई पुलिस कर्मी शामिल हुए।

विज्ञापन
कार्यक्रम में सबसे पहले एसपी अमित रेणु ने शहीद स्मारक में पुष्प चक्र चढ़ाकर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी पुष्प चक्र चढ़ाकर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि देते हुए देश और समाज के प्रति उनके योगदान को याद किया।
इस दौरान समाज और देश की सुरक्षा में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को लेकर एसपी अमित रेनू ने कहा कि शहीद संस्मरण दिवस पुलिस विभाग के लिए बेहद महत्पूर्ण है। क्योंकि समाज के साथ देश की सुरक्षा के प्रति पुलिस जवानों ने अपने जीवन का बलिदान दिया है। एसपी श्री रेणु ने कहा कि कश्मीर में आतंकियों से मुकाबला हो या नक्सलियों से लड़ाई हर मोर्चे पर पुलिस ने समाज और देश की सुरक्षा किया। इस दौरान एसपी ने जिले के 9 शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को प्रशस्ति पत्र और बुके देकर सम्मानित किया। जिसमे शहीद एसआई सुदामा प्रसाद, आरक्षी राजकुमार दास, सुमित कुमार, वाल्सन सोरेन, उमेश सिंह समेत अन्य शहीद पुलिस कर्मियों के परिजनों को एसपी समेत कई और पुलिस अधिकारियों ने सम्मानित किया।
इधर संस्मरण दिवस पर पुलिस कर्मियों के बीच पांच किलोमीटर का मैराथन दौड़ का आयोजन भी किया गया। जिसमे जिला पुलिस बल के साथ आरआरबी के जवानों ने हिस्सा लिया।