गिरिडीह : अप्टाग संस्था का प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा से मिलकर मुख्यमन्त्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के जरिये कहा गया है कि लॉकडाउन की वजह से पिछले चार माह से प्राइवेट ट्यूशन संस्थान आदि बंद है। जिससे शिक्षकों की वर्तमान आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। ज्ञापन के माध्यम से संस्था ने सरकार से मांग किया की जल्द ही इस दिशा में सकारात्मक पहल किया जाए ताकि प्राइवेट शिक्षकों की वर्तमान आर्थिक संकट को दूर हो सके।
प्रतिनिधिमंडल में संस्था के अध्यक्ष राजेश सिन्हा, उपाध्यक्ष नागेंद्र कुमार, सचिव अधिवक्ता सूरज नयन, संयुक्त सचिव आलोक मिश्रा, कोषाध्यक्ष सुजीत सिंह, सदस्य अशोक गुप्ता,विकास तिवारी,राकेश रौशन, शंकर कुमार, सुमन गुप्ता, सुमित गुप्ता आदि शामिल थे।