सरिया(गिरिडीह) : रमज़ान का पाक महीना शुरू हो चुका है। वहीं कोरोना महामारी से बचने के लिए शारीरिक दूरी बनाकर रखना जरूरी है। इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी लगातार बैठक कर लोगों से घर पर रहकर ही इबादत करने की अपील कर रहे हैं। शुक्रवार को थाना क्षेत्र के मोकामो में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए शांति समिति की बैठक की गई।
बैठक में कोरोना महामारी के मद्देनजर नज़र लोगों को घर पर ही नमाज, तरावीह आदि पढ़ने की अपील की गई। वहीं कहा गया कि लोग सोशल डिस्टेंस का भी पालन करें।
बैठक में बगोदर-सरिया वरीय दंडाधिकारी राजेश कुमार लिंडा, प्रखंड विकास पदाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा, सरिया अंचलाधिकारी सुनीता कुमारी, पुलिस निरिक्षक सह थाना प्रभारी सरिया राम नारायण चौधरी समेत शांति समिति सदस्य मौजूद थे।