
20 अक्टूबर को होगा भव्य उद्घाटन
गिरिडीह : पिछले 53 वर्षों से गिरिडीह वासियों को सेवा देती आ रही प्रदीप इलेक्ट्रिक स्टोर्स गिरिडीह वासियों के लिए एक बड़ा शोरुम खोलने जा रही है. 20 अक्टूबर को इस भव्य शोरुम का उद्घाटन किया जायेगा.

विज्ञापन
इस बाबत प्रोपराइटर प्रदीप अग्रवाल व उनके पुत्र ने बताया कि मकतपुर स्थित प्रदीप इलेक्ट्रिक के सामने विद्या लक्ष्मी टावर में इंटरनेशनल और देश की विख्यात कंपनी हैवेल्स और लोयर्ड की इलेक्ट्रिक और होम अप्लायंसेस, श्रीलंका की टैबलुन कम्पनी का फर्नीचर, फेवर व ग्लेम के किचन अप्लायंसेस का आउटलेट खोला जा रहा है.
उन्होंने बताया कि गिरिडीह के लिए ये गौरव की बात है यह ईस्टर्न इंडिया का सबसे बड़ा शोरुम है इसे खोलने का सौभाग्य उन्हें मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इस शो रूम से वे गिरिडीह वासियों को बेहतर से बेहतर सेवा देने का प्रयास करेंगे.