गिरिडीह : पंचायत चुनाव परिणाम में जीत के बाद गिरिडीह सदर प्रखंड में प्रमुख पद पर पूनम देवी निर्विरोध चुनी गई है। बता दें कि इससे पूर्व भी वो प्रमुख के पद पर आसीन थी। इस बार फिर जनता ने उन्हें अपना समर्थन दिया और इसके साथ ही प्रमुख के पद पर र्निविरोध उनका चयन हुआ है। पूनम देवी के दुबारा प्रमुख बनने से उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है। बुधवार को प्रमुख पद पर चुने जाने की घोषणा के बाद समर्थकों ने फूल माला पहना कर व मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया।
इस बाबत पूनम देवी ने कहा कि जनता के भरोसे पर वो खड़ा उतरने का प्रयास करेंगी। कहा कि पिछले कार्यकाल में किए गए कार्यों को वो और आगे बढ़ाएगी और क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगी।