गिरिडीह : लोकसभा चुनाव में रूपये का लेनदेन रोकने को लेकर पुलिस महकमा पूरी तरह से चौकस है। रोजाना लाखों रूपए जिले के विभिन्न स्थानों से पुलिस जब्त कर रही है। वहीं इस बार पुलिस ने बड़ी राशि को जब्त किया है। गुरुवार की सुबह गुप्त सूचना पर बगोदर एसडीपीओ धनंजय राम और थाना प्रभारी सुख सागर सिंह ने दलबल के साथ जांच करते हुए 3 लोगों के पास से 1 करोड़ 9 लाख 50 हजार रूपए बरामद किया है।
गया से कोलकाता जा रही महारानी बस में हुई बरामदगी
बताया गया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गया से कोलकाता जाने वाली महारानी बस में कुछ लोग बड़े पैमाने पर कैश लेकर जा रहे हैं। इसी सूचना पर बगोदर थाना इलाके के औरा में पुलिस ने बस को रोककर जांच किया। जांच के क्रम में पुलिस ने 2 व्यक्ति के पास से 67 लाख और एक व्यक्ति के पास से साढ़े 42 लाख यानि कुल 1 करोड़ 9 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए। मौके पर पुलिस ने तीनों व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है और गहन पूछताछ कर रही है। बता दें कि अबतक में यह सबसे अधिक नगद की बरामदगी है।