58 यूनिट हुआ रक्तसंग्रह
गिरिडीह : ब्लड बैंक में रक्त की कमी को देखते हुए गुरुवार को नया पुलिस लाइन में रेडक्रोस सोसाइटी के तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पुलिस जवानों के साथ साथ महिला पुलिस कर्मियों ने भी उत्साह के साथ अपने कीमती लहू का दान किया। शिविर में 13 महिला कर्मियों ने जहां रक्तदान किया। वहीं कुल 58 यूनिट रक्तसंग्रह किया गया। मौके पर रक्तदान के बाद सभी को सर्टिफिकेट दिया गया।
इस बाबत रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव राकेश मोदी ने बताया कि रक्त की कमी को देखते हुए एसपी अमित रेनु से वार्ता की गई थी। जिसके बाद एसपी ने सार्जेंट मेजर को निर्देश देकर शिविर का आयोजन कराया। श्री मोदी ने रक्तदान करने वाले सभी पुलिस कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आमजनों व एनजीओ आदि से रक्तदान शिविर आयोजित करने की अपील की, ताकि रक्त की कमी को कम किया जा सके।
शिविर का नेतृत्व सार्जेंट मेजर अभिनव कुमार व सुदीप्त कुमार ने किया। जबकि मौके पर रेडक्रॉस के चेयरमैन मदनलाल विश्वकर्मा, वाइस चेयरमैन तारकनाथ देव, सचिव राकेश मोदी, दिनेश खैतान समेत अन्य सदस्य व पुलिस कर्मी उपस्थित थे।