गिरिडीह : देवरी थाना इलाके के खरियोडीह निवासी मुकेश सिंह अपनी पत्नी के लिए इंसाफ की मांग करते हुए मंगलवार को एसपी से मिलकर आवेदन सौंपा। इस बाबत मुकेश सिंह ने बताया कि 25 नवंबर को उसकी पत्नी रूपा देवी को नंदन कुमार सिंह, महेश्वर सिंह व कुंदन कुमार ने पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। घटना के बाद उसे पहले प्राथमिक उपचार के लिए बेलाटांड़ लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गिरिडीह सदर अस्पताल और फिर उसके गंभीर हालात को देखते हुए धनबाद रेफर कर दिया गया था।
बताया कि मामले को लेकर देवरी थाना पुलिस को भी आवेदन दिया था, लेकिन पुलिस के द्वारा अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस कारण आज वे इंसाफ की मांग को लेकर एसपी के पास आवेदन देने आए हैं।