गिरिडीह : हिन्दी के महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला की 61वीं पुण्यतिथि पर अभिनव साहित्यिक संस्था ने शनिवार को संगोष्ठी का आयोजन किया। शहर के शास्त्री नगर स्थित सिस्टर निवेदिता स्कूल में आयोजित इस संगोष्ठी की अध्यक्षता भारतीय सांख्यिकी कार्यालय के पदाधिकारी और रचनाकार रमाकांत शरण ने की। कार्यक्रम की शुरुआत पत्रकार आलोक रंजन ने निराला की प्रसिद्ध कविता ‘स्नेह निर्झर बह गया है’ का पाठ करके की।
इसके बाद प्रभाकर कुमार, मोईनुद्दीन शमसी, डॉ छोटू प्रसाद चंद्रप्रभ, नवीन कुमार सिन्हा, प्रदीप गुप्ता, लवलेश वर्मा, हलीम असद, परवेज शीतल और रीतेश सराक ने अपनी-अपनी कविताओं का पाठ कर महाकवि को नमन किया। कुछ रचनाकारों ने निराला की प्रसिद्ध कविताओं का भी पाठ किया।
मंच संचालन रीतेश सराक और धन्यवाद ज्ञापन सिस्टर निवेदिता स्कूल के प्रिंसिपल गौरव कुमार ने किया। इसके बाद अभिनव के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। गोष्ठी के अंत में गिरिडीह के दिवंगत हिन्दी विद्वान और नाट्य लेखक स्व धीरेन्द्र प्रसाद विरही की याद में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। गोष्ठी में कई रचनाकार और साहित्य प्रेमी उपस्थित थे।