गिरिडीह : संतपुरीया एलोइज प्राइवेट लिमिटेड में सोमवार को मोंगिया स्टील लिमिटेड के सीएमडी डॉ गुणवंत सिंह के द्वारा लगभग 100 वृक्ष लगाए गए. मोंगिया स्टील के सीएमडी डॉ गुणवंत सिंह ने बताया कि वृक्षारोपण का कार्यक्रम सावन के पहले दिन से शुरू किया गया है. जो पूरे सावन में चलता रहेगा. जिसमें एक हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है.
जल संचयन के बारे में सोचने की जरुरत
उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में पर्यावरण संबंधित समस्याएं पूरी दुनिया में बढ़ती जा रही है. साथ ही तेजी के साथ भूमिगत जल का स्तर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. इस समस्या को देखते हुए पर्यावरण की शुद्धिकरण के लिए वृक्षारोपण ही एकमात्र उपाय है. जिसे पृथ्वी के सभी नागरिकों को इस तरह के कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि अपने आने वाली पीढ़ी को बेहतर दुनिया मिल सके. उन्होंने लोगों से आह्वाहन किया है कि वर्षा ऋतु में लोगों को जल संचयन के बारे में सोचने की जरूरत है, ताकि भूमिगत जल का स्तर ऊपर आ सके.
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में मोंगिया स्टील के डायरेक्टर हरिंदर सिंह, मोंगिया और संतपुरिया एलोइज प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर बलविंदर सिंह सलूजा मौजूद थे.