गिरिडीह : पीरटांड थाना क्षेत्र के नारायणपुर में सोमवार को एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना में तीन लोग घायल हो गये. जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया. वहीं अन्य 2 घायलों का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार बदडीहा से पालगंज जाने के क्रम में सूरज डीजे टेंट हाउस का पिकअप वैन नारायणपुर मोड़ में अनियंत्रित होकर पलट गया.