Samridh Samachar
News portal with truth
- Sponsored -

- Sponsored -

कुष्ठ रोग के प्रति लोगों को किया गया जागरूक, आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यक्रम का हुआ आयोजन

144
Below feature image Mobile 320X100

गावां, गिरीडीह : गावां मुस्लिम टोला आंगनबाडी केंद्र में शुक्रवार को जागो फ़ॉन्डेशन के तत्वावधान में कुष्ठ जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही उपस्थित लोगों को जागरूक भी किया गया। मौके पर जागो फ़ॉन्डेशन के कार्यकर्ता वीरेंद्र वर्मा ने अभियान में कुष्ठ रोग के लक्षण व उनसे निजात पाने के बारे में लोगो को बताया। एमपीडब्ल्यू शिशिर उपाध्याय ने बताया कि कुष्ठ रोग अन्य रोगों की तरह ही एक बीमारी है जो माइक्रोबैक्टेरियम लेप्री नामक जीवाणु से होता है। यह वैक्टीरिया मुख्य रूप से चमड़ी व तंत्रिकाओं को प्रभावित करता है यदि समय से जांच और इलाज किया जाए तो बीमारी ठीक हो जाती है। इस रोग से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। शरीर का कोई भी दाग धब्बा जिस पर सुन्नपन हो, उसमें खुजली न हो पसीना न आता हो, कुष्ठ रोग हो सकता है। यह कोई अनुवांशिक व छुआछूत रोग नहीं है। समय से जांच और उपचार कराने से इस रोग से बचा जा सकता है। इस रोग से संबंधित इलाज के बारे में भी लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि इस रोग की दवा सभी सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क उपलब्ध होती है। डरने की कोई बात नहीं होती। इस जागरूकता अभियान में राजेदा खातून, विकास जॉनी, गुलशन आरा, नुशरत प्रवीण, सुनीता देवी, तमन्ना प्रवीण, सरिता सोनी, रिंकी श्रीवास्तव व कुंती देवी उपस्थित थी।

href="https://chat.whatsapp.com/IsDYM9bOenP372RPFWoEBv">

ADVERTISMENT

GRADEN VIEW SAMRIDH NEWS <>

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Before Author Box 300X250