गिरिडीह : नेहरू युवा केन्द्र , गिरिडीह के द्वारा शुक्रवार को पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण हेतु विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया । इस अवसर पर शहर के कृष्णा नगर में प्रेरणा केंद्र संस्था के सहयोग से पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया।
मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित नेयूकेस ज़िला युवा समन्वयक विक्रम सिंह, प्रेरणा केंद्र के सचिव अरुण कुमार ने आम के पौधे का रोपण कर पर्यावरण के संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक किया ।
ज़िला युवा समन्यवक विक्रम सिंह ने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा पौधों का रोपण करना चाहिए। पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी हम सुरक्षित रहेंगे।पेड़ पौधे इंसान की जरूरत है,इनसे हमें ऑक्सीजन के साथ साथ फल, सब्जी ,ओषधि सहित कई जरूरत के समान के प्राप्त होते है।एक एक पेड़ सभी को लगाने चाहिए।वहीं इस वैश्विक कोरोना महामारी को लेकर भी उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टनसिंग पालन करने और मास्क लगाने का सलाह दिया। इस मौके पर चंचल ,सरफराज आदि मौजूद थे।