
गावां : थाना परिसर में सोमवार को ईद मिलादुन्नबी में शांति व व्यवस्था को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी सूरज कुमार ने की।
बैठक में ईद के पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने पर चर्चा की गई और त्योहार को कोविड प्रोटोकॉल के तहत मनाने का निर्णय लिया गया।

विज्ञापन
तय किया गया कि त्योहार के अवसर पर लोग अधिक भीड़ भाड़ नहीं लगावें एवं आपसी भाईचारा के साथ त्योहार को मनाएं। त्योहार के दौरान विधि व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान बैठक में उपस्थिति लोगों ने सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत ही त्योहार मनाने का भरोसा दिलाया।
मौके पर जिप प्रधान इमरान अंसारी, ग्राम प्रधान शब्दर अली, मो मंसूर आलम, सौदागर साव एजाज अहमद, मो अयूब समेत अन्य कई उपस्थित थे।