डुमरी(गिरिडीह) : पीरटांड़ थाना प्रांगण में बुधवार को थाना प्रभारी अशोक कुमार की अध्यक्षता में होली को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी। बैठक प्रमुख रूप से प्रखंड प्रमुख सिकंदर हेम्ब्रम, पीरटांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर मुर्मू, पीरटांड़ अंचलाधिकारी विजय तिग्गा, कुम्हर लालो मुखिया सुभाष बरनवाल, पालगंज मुखिया कोलेश्वर दास, चीरकी मुखिया चांदो लाल समेत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य समेत समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित हुए।
प्रखंड प्रमुख सिकंदर हेंब्रम ने कहा कि सभी समुदाय को एक दूसरे के पर्व त्यौहार पर शांति व्यवस्था रखते हुए मिलजुल कर पर्व मनाना चाहिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर शांतिपूर्ण होली मनाए जाने की अपील करें। पुलिस प्रशासन प्रमुख ने आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी हालात में पीरटांड़ में हुड़दंग व अशांति नहीं होगी, अगर कोई ऐसा करते पकड़ा जाता है तो लोगों को चिन्हित कर पुलिस प्रशासन के हाथों सौंप दिया जाएगा, ताकि सामाजिक माहौल ना बिगड़े।
शांति और सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाए होली
बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर मुर्मू ने कहा कि होली पवित्र पर्व है इसे किसी धर्म विशेष को लेकर देखा नहीं जाना चाहिए। समाज के सभी तबकों को शांति और सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाया जाना चाहिए। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अनुरोध करते हुए कहा कि आप अपने-अपने पंचायतों में जाकर लोगों को होली को लेकर जागरूकता फैलाएं । वहीं अंचलाधिकारी विजय तिग्गा ने कहा कि होली प्रेम और सद्भावना का त्यौहार है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना हुड़दंग मचाए इस पर्व को मनाते हुए सामाजिक समरसता का परिचय दें।
अफवाहों पर ना दें ध्यान
वहीं थाना प्रभारी अशोक कुमार ने कहा कि बैठक में उपस्थित लोगों की संख्या से पता चल रहा है कि पीरटांड़ थाना क्षेत्र की जनता होली को लेकर काफी उत्साहित है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि होली में किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान ना दें तथा सोशल मीडिया पर किसी प्रकार से वायरल अफवाहों पर ना जाएं । अगर कोई अफवाह सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाते पकड़ा जाता है तो पीरटांड़ पुलिस प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आम आवाम से भी अपील करते हुए कहा कि अफवाहों के प्रति बाजार गर्म करने वाले लोगों पर विशेष ध्यान दें और पुलिस को इसकी सूचना दें ताकि समय रहते पुलिस उचित कार्रवाई कर सके।
बैठक में लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए प्रशासन से कहा कि पीरटांड़ में पानी की काफी किल्लत है। सदस्यों ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से होली में सुबह और शाम दोनों समय 1 घंटे पानी का सप्लाई किए जाने की मांग की। जनता की इस मांग को लेकर थाना प्रभारी अशोक प्रसाद ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से निवेदन करते संबंधित विभाग को इसकी जानकारी देते हुए पानी सप्लाई कराए जाने की बात कही। वहीं मौके पर सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी।