
गिरिडीह : एनडीए गठबंधन की एक बैठक रविवार को निर्वतमान विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी के आवासीय कार्यालय में आयोजित की गयी. बैठक में 4 जून को होने वाले गिरिडीह लोकसभा की मतगणना को लेकर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया की कल 3 जून के शाम को सभी कार्यकर्त्ता व पार्टी के नेता बोकारो के लिए प्रस्थान करेंगे. साथ ही मतगणना के लिए जिनका पार्टी ने चयन किया है वे मतगणना में भाग लेंगे.

विज्ञापन
बैठक में निर्वतमान विधायक निर्भय शाहाबादी, संजय सिंह, दीपक स्वर्णकार, सुरेश सिन्हा, गोपाल विश्वकर्मा, रामकिशोर साव, गंगाधर दास, सीताराम वर्मा, चुनमुन राम, मयूर विश्वकर्मा, अरविंद चंद राय, वीरेंद्र वर्मा आदि कार्यकर्त्ता मौजूद थे.