गिरिडीह : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गया. तीसरे चरण में गिरिडीह जिले के धनवार, बिरनी और सरिया प्रखंड में वोटिंग सम्पन्न हुआ. बता दें कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर था. छिटपुट मामलों को छोड़ दें तो तीनों प्रखंड में मतदान शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न करा लिया गया. गौरतलब है कि धनवार प्रखंड के 37 पंचायत को लेकर 504 मतदान केंद्र बनाए गये थे. वहीं बिरनी प्रखंड के 28 पंचायत के लिए 339 और सरिया प्रखंड के 21 पंचायत के लिए 258 मतदान केंद्र बनाए गये थे.
पहले मतदान फिर जलपान के स्लोगन को मानते हुए अधिकतर बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं का जुटना शुरू हो गया था. इस दौरान सभी ने बारी बारी से अपने उम्मीदों वाले प्रत्याशी के पक्ष में मतदान किया. दोपहर 3 बजे तक चलने वाले इस मतदान में धनवार प्रखंड में कुल 72.29 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं बिरनी में 74.13 और सरिया में 71.99 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग में हिस्सा लिया. वहीं तीनों प्रखंड में हुए मतदान के आकड़ों को देखें तो गांव की सरकार चुनने में 72.79 प्रतिशत लोगों ने अपनी भागीदारी निभाई और प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कर दिया.