सरिया : अपने शुरुआत से सरिया स्थित हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन में रुकने वाली धनबाद लुधियाना एक्सप्रेस अब यहां नहीं रुकेगी। रेल विभाग के द्वारा सरिया में इसके स्टॉपेज को हटा लिया गया है। बता दें कि लॉकडाउन में ट्रेनों के परिचालन बन्द होने से पूर्व तक यह ट्रेन यहां रुकती थी। वहीं अब दुबारा परिचालन शुरू होने पर यहां से स्टॉपेज हटा लिया गया है।
ट्रेन के स्टॉपेज को हटाए जाने से सरिया के लोग आक्रोशित है। लोगों ने रेल विभाग पर आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि धनबाद लुधियाना एक्सप्रेस का स्टॉपेज बन्द करना यहां की जनता के साथ सीधे-सीधे अन्याय है। हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन इस क्षेत्र का सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला स्टेशन है। उसके बाद भी विभाग यहां की उपेक्षा में लगा हुआ है। स्थानीय लोगों ने विभाग से इस स्टेशन पर पुनः धनबाद लुधियाना एक्सप्रेस के स्टॉपेज को चालू करने की मांग की है।
Read more : वज्रपात की चपेट में आकर वृद्ध महिला व युवक की मौत, परिवार में मातम