
गिरिडीह : हाथरस की घटना में पीड़ित परिवार से मिलने गए राहुल गांधी को पुलिस द्वारा रोके जाने और फिर पुलिस पर धक्का मुक्की का आरोप लगाते हुए देशभर में कांग्रेस नेता विरोध में उतर आए हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को गिरिडीह जिला कांग्रेस ने इस घटना और कृषि विधेयक के खिलाफ भी शहर में प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान नेताओं ने नटराज चौक के पास धरना दिया। इसके बाद टॉवर पहुंचकर यूपी सरकार को निरंकुश करार देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाया।

विज्ञापन
मौके पर नेताओं ने राहुल गांधी से दुर्व्यवहार पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि योगी सरकार गूंगों-बहरों की सरकार है। राज्य में कानून व्यवस्था है ही नहीं, दुष्कर्म, हत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं। वहीं कृषि विधयेक बिल के खिलाफ नेताओं ने मोदी सरकार की जमकर आलोचना की। कहा कि मोदी सरकार ने चोर दरबाजे से बिल पास कराया है।
मौके पर जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, स्वास्थ्य विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ समीर राज चौधरी, उपेंद्र सिंह, महमूद अली खान, कृष्णा सिंह, इतवारी महतो, प्रो. मुकेश साहा, अमित सिन्हा समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

---------------------
विज्ञापन
---------------------
---------------------
विज्ञापन
---------------------

