
गिरिडीह : झामुमो जिला कार्यालय में मंगलवार को एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय सिंह एवं संचालन जिलाउपाध्यक्ष अजित कुमार पप्पू ने की। बैठक में यूपी में हुए किसानों का नरसंहार को लेकर केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा का पुतला दहन करने का निर्णय लिया गया। जिसके बाद जिला कार्यालय से जुलूस की शक्ल में कार्यकर्त्ता टावर चौक पहुंचे और केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का पुतला दहन किया गया।

विज्ञापन
मौके पर जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि यूपी में लोकतंत्र की हत्या की गई है आंदोलनरत किसानों पर एक के० मंत्री का बेटा जिस तरह गाड़ी चढ़ाकर 10 किसानों की हत्या की है। उस पर यूपी सरकार योगी का खामोश रहना लोकतंत्र की हत्या ही है। ऐसी हत्यारी यूपी सरकार को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।
पुतला दहन में ज्योतिंद्र प्रसाद, गौरव कुमार, प्रमिला मेहरा, आस्मा खातून, ललिता देवी, राकेश रंजन, शेखर यादव, मोहम्मद नूर, मोहम्मद सईद अख्तर,दिलीप मंडल, अभय कुमार, राकेश रंजन, राकेश कुमार रॉकी, राकेश सिंह टुन्ना, मोहम्मद शमीम गद्दी, बंटी केडिया, प्रदोष कुमार, आनंद मिश्रा, कौलेश्वर सोरेन, महावीर मुर्मू, राधेश्याम मोदक, बिरजू मरांडी, अमित सिंह टिंकू आदि शामिल थे.