
गिरिडीह : सदर अस्पताल में बुधवार को कार्यक्रम आयोजित कर ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया गया. रांची से हुए ऑनलाईन उद्घाटन के दौरान गिरिडीह सदर अस्पताल में डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, डीसी राहुल सिन्हा, सिविल सर्जन डा. शिव प्रसाद मिश्रा और डीपीएम प्रतिमा कुमारी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौके पर मौजूद थे. ऑनलाईन उद्घाटन के बाद डीसी समेत अन्य अतिथियों ने शिलापट्ट से पर्दा हटाया और पूरे प्लांट का निरीक्षण किया.

विज्ञापन
गौरतलब है कि पीएम केयर फंड की राशि से एक करोड़ की लागत से अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण किया गया है. इससे सदर अस्पताल के दो सौ बेड को पाईप लाईन के सहारे ऑक्सीजन आपूर्ति की जाएगी. वहीं सदर अस्पताल समेत जिले के कई covid सेंटर में भी सिलेंडर के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी.