
गिरिडीह : रेलवे स्टेशन में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना शनिवार सुबह की है. मृतक की पहचान गांडेय थाना क्षेत्र के अम्बाटांड निवासी 50 वर्षीय राजेंद्र महतो के रूप में की गई है.

विज्ञापन
मिली जानकारी के अनुसार राजेंद्र महतो झरियागादी स्थित एक खटाल में काम करते थे. शनिवार की सुबह वो शौच के लिए तालाब जा रहे थे. इसी दौरान मालगाड़ी की चपेट में आकर वो बुरी तरह से घायल हो गये.
मौके पर मोर्निंग वाक कर रहे लोगों की नजर उनपर पड़ी तो 108 एम्बुलेंस को बुलाकर जख्मी राजेंद्र महतो को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.