गिरिडीह- रांची इंटरसिटी ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक धनवार थाना क्षेत्र के बरामो निवासी शामिद बेग का 50 वर्षीय पुत्र रियाज बेग था। मिली जानकारी के अनुसार रियाज बेग अर्धविक्षिप्त था। धनवार थाना क्षेत्र के पांडेयडीह के पास वो गुरुवार की दोपहर पटरी क्रॉस कर रहा था इसी दौरान इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में वह आ गया। घटना की सूचना पाकर धनवार थाना प्रभारी पीकू प्रसाद सदलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।