पहुंची आरपीएफ की टीम
गिरिडीह : पचम्बा थाना इलाके के बनखंजों रेललाइन के पोल संख्या 100/2 और 100/3 के बीच मंगलवार की शाम कोडरमा-मधुपुर लोकल ट्रेन से कटकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मौके पर मृतक की पहचान पचम्बा थाना क्षेत्र के बोड़ों निवासी पांचू साव के रूप में की गयी.
मिली जानकारी के अनुसार पांचू साव बाइक से बनखंजों पहुंचा था. इसके बाद वह बाइक खड़ी कर रेल लाइन पर गया इस दौरान मौके से गुजर रहे कोडरमा-मधुपुर लोकल ट्रेन से वह कट गया. हालांकि पांचू साव ने आत्महत्या की या अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. घटना के बाद काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी. वहीं जानकारी पर परिवार के लोग भी मौके पर पहुंचें. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना पर आरपीएफ के दो अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और शव को कब्जे में लेकर आगे की प्रक्रिया की जा रही है.