
गिरिडीह : पुलिस लाइन में जप्त देसी कट्टा को रखने के दौरान गलती से ट्रिगर दबने से उससे फायर होने के बाद गोली एक जवान के पैर में लग गई। जिससे जवान अजय यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान को आनन-फानन में नवजीवन नर्सिंग होम लाकर भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने सफलतापूर्वक जवान के पैर से गोली निकाल दी।

विज्ञापन
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अमित रेनू, एसएसपी हरीश बिन जंमा, डीएसपी मुख्यालय संजय राणा एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह तुरंत नवजीवन नर्सिंग होम पहुंचे और घायल जवान की जानकारी ली, फिलहाल घायल जवान अजय यादव खतरे से बाहर बताया जा रहा है। इस संबंध में डीएसपी मुख्यालय संजय राणा ने बताया कि लोडेड देशी कट्टा बगोदर थाना पुलिस के द्वारा जप्त किया गया था। जिसका कांड संख्या 231 ऑब्लिक 2 है। उस जप्त कट्टे को लेकर बगोदर पुलिस गिरिडीह पुलिस लाइन आया हुआ था। इस दौरान सार्जेंट मेजर के आदेश पर मुंशी कट्टा को सुरक्षित रखने जा रहा था। मुंशी जब कट्टा लेकर संबंधित स्थान पर रखने जा रहा था तो इसी दौरान ट्रिगर दब गया और उससे गोली निकलकर जमीन से टकराते हुए वहां मौजूद अजय यादव के पैर में लग गई।