गावां : प्रखंड के मुडगड़वा जंगल में संचालित अवैध माइका खदान हादसे के बाद पुलिस महकमा धंधेबाजों की टोह में जुट गई है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध माइका खदान संचालक शंभू यादव को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य के गिरफ़्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है. गौरतलब है कि सोमवार को अवैध माइका खदान में चाल धंस जाने से 2 मजदूरों की मौत हो गई थी. वहीं इस घटना में 4 मजदूर घायल भी हुए थे. घटना के बाद वन विभाग और पुलिस महकमा एक्टिव हुआ और अब कार्रवाई हो रही है.
बता दें कि इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध माइका खदान का संचालन हो रहा है. वहीं ऐसी घटनाएं होती रहती है. कई बार तो धंधेबाज मामले को रफा दफा कर देते हैं. इस मामले को भी धंधेबाजों ने दबाने की कोशिश की मगर मौके पर उपस्थित अन्य मजदूरों के विरोध के कारण अवैध खनन माफिया इसमें सफल नहीं हो सके.