Samridh Samachar
News portal with truth
- Sponsored -

- Sponsored -

मंगलवार को इन राशियों पर बरसेगी हनुमान जी की कृपा, कामकाज में मिलेगी सफलता

178
Below feature image Mobile 320X100

आज मंगलवार का दिन है। ज्योतिष में मंगल को देवताओं का सेनापति यानि देवसेनापति का दर्जा प्राप्त है। वहीं कुंडली में मंगल को पराक्रम का कारक माना जाता हैं। जबकि शरीर में ये रक्त का कारक माना गया है। इसका रंग लाल व रत्न मूंगा है। इस दिन के कारक देव श्री हनुमान जी हैं। वहीं शक्ति का दिन होने के कारण इस दिन देवी मां दुर्गा की पूजा का भी विधान है।

मेष राशि
आज क्रोध और उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। व्यापार में बड़े खर्च सामने आ सकते हैं। दुष्ट जनों से आपको सावधान रहना चाहिये। कानून का पूरा सम्मान करें वरना समस्या हो सकती है।

वृष राशि
आज आई और बैंकिंग से जुड़े लोगों को शानदार सफलता मिलेगी। उच्चाधिकारी आपसे खासे प्रसन्न रहेंगे। लम्बित कार्यों को पूरा करने में सफल रहेंगे। सन्तान की उपलब्धियों से गर्व की अनुभूति होगी।

मिथुन राशि
आज ससुराल पक्ष से लोगों से आपको लाभ प्राप्त हो सकता है। रिश्तों में आ रही कड़वाहट दूर होगी। कंसल्टेंसी क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिये दिन बहुत ही अच्छा रहेगा। बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है।

कर्क राशि
व्यवसायिक यात्रा होने के योग बन रहे हैं। व्यापारिक दृष्टि से दिन बहुत ही अच्छा रहेगा। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। जीवनसाथी को कुछ उपहार दे सकते हैं। सरकारी कार्यों में आ रही बाधा दूर होगी।

सिंह राशि
आज वायरल इन्फेक्शन का शिकार हो सकते हैं। उच्च रक्तचाप और मधुमेह के रोगियों को अपने खानपान का ध्यान रखना चाहिये। आज किसी को कर्ज न दें। कार्यक्षेत्र में आपके शत्रु बढ़ सकते हैं।

विज्ञापन

विज्ञापन

कन्या राशि
आज जीवनसाथी से आपको काफी सहयोग मिलेगा। आपके अधिकार क्षेत्र में वृद्धि होगी। व्यवसाय में नकदी की कमी को दूर कर लेंगे। लोग आपकी वाकपटुता से काफी प्रसन्न और आकर्षित रहेंगे।

तुला राशि
आज धन लाभ के मार्ग प्रशस्त होंगे। प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं। नयी सम्पत्ति खरीदने का विचार बनायेंगे। भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। पैतृक व्यवसाय में आपको लाभ मिलेगा।

वृश्चिक राशि
आज सन्तान पक्ष से लाभ प्राप्त होगा। घर के लिये आवश्यक वस्तु खरीद सकते हैं। मित्रों के सहयोग कई सारे कार्य पूरे हो जायेंगे। आज सुबह से ही काफी सक्रिय और ऊर्जावान रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपका प्रभुत्व बढ़ेगा।

धनु राशि
आज आपकी दिनचर्या अच्छी रहेगी। घर के बुजुर्गों से संवाद अच्छा रखें। सहकर्मी आपसे काफी प्रसन्न रहेंगे। आपको अड़ियल रवैये से बचना चाहिये। शाम के समय पेटदर्द की शिकायत हो सकती है।

मकर राशि
आज धन लाभ के कई अवसर आपको प्राप्त होंगे। कृषि कार्यों में लाभ प्राप्त होगा। आपका मन काफी प्रसन्न रहने वाला है। आपके अधिकारों में वृद्धि होगी। आध्यात्म की तरफ आपका झुकाव बढ़ेगा। ऑफिस में आपके अधिकार बढ़ेंगे।

कुंभ राशि
आज कार्यक्षेत्र में सोच-समझकर आपको काम करना चाहिये। कारोबारी यात्रा में परेशानी हो सकती है। कीमती वस्तुओं को सँभाल कर रखें। बॉस से तनातनी होने की आशंका है। दिनचर्या उथल-पुथल रहेगी।

मीन राशि
आज परिवार में सुख-शान्ति का वातावरण रहेगा। व्यापार में अचानक धन लाभ प्राप्त होगा। बड़े भाई-बहनों से आपके सम्बन्ध मधुर रहेंगे। इंटरव्यू आदि में आपको सफलता मिल सकती है।

href="https://chat.whatsapp.com/IsDYM9bOenP372RPFWoEBv">

ADVERTISMENT

--------------------- विज्ञापन --------------------- --------------------- विज्ञापन ---------------------

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Before Author Box 300X250