गिरिडीह : अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर रविवार को इनरव्हील क्लब गिरिडीह इकाई की सदस्यों ने शहर के बस स्टैंड रोड स्थित वृद्ध आश्रम में शुगर ब्लड प्रेशर जांचने की मशीन, ऑक्सीमीटर, डिजिटल थर्मामीटर, सैनिटाइजर, लिक्विड हैंड वॉश, डिटॉल समेत छोटी-मोटी बीमारियों के लिए दवा दिया। वहीं क्लब सदस्यों ने सभी को एक एक गमछा व फल भेंट किया।
मौके पर क्लब की सदस्यों ने बताया कि पहले भी समय-समय पर क्लब के द्वारा वृद्धा आश्रम में खाने की सामग्री, कपड़े, कंबल आदि दिए जाते रहे हैं, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों के जरूरतों के अनुसार अभी दवाइयां और मशीनें दी गई हैं ताकि जांच की जा सके।
मौके पर क्लब की अध्यक्षा सुधा सिन्हा, सचिव रेखा तर्वे, उपाध्यक्षा शबाना रब्बानी समेत अन्य सदस्य मौजूद थीं।