गिरिडीह : झारखंड राज्य अतिरिक्त आंगनबाड़ी सेविका सह पोषण परामर्शी (पोषण-सखी) कर्मचारी संघ के बैनर तले रविवार को झंडा मैदान में पोषण सखी की एक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्षा सोनी कुमारी यादव ने किया। जबकि मौके पर महासंघ के अशोक कुमार सिंह नयन समेत गोड्डा, दुमका, धनबाद, चतरा, कोडरमा की पोषण सखियों ने भाग लिया। बैठक में आठ बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।
मौके पर संघ की प्रदेश अध्यक्षा सोनी कुमारी यादव ने कहा कि पोषण सखी 4 साल से काम कर रही है। मगर उनका वेतन मात्र तीन हजार रुपया है। इतने दिनों से काम करने के बावजूद सरकार द्वारा वेतन बढ़ोतरी नहीं की जा रही है। वहीं अन्य सुविधाओं से भी पोषण सखियों को वंचित रखा गया है। कहा कि आंगनबाड़ी में सेविका, सहायिका और पोषण सखी मिलकर काम करती है। मगर सेविका को छह हजार, सहायिका को साढ़े तीन हजार और पोषण सखी को 3 हजार वेतन दिया जा रहा है।
कहा कि सरकार पोषण सखी पर ध्यान दें। अध्यक्षा ने पोषण सखी का वेतन बढ़ाने, ड्रेस कोड लागू करने और बीमा कराए जाने की मांग की।