गिरिडीह : ईद मिलादुन्नबी को लेकर गुरुवार को पचम्बा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद ने किया। जबकि संचालन पार्षद नूर अहमद के द्वारा किया गया।
वहीं बैठक में एसआई अभिमन्यु, एएसआई उमेश सिंह, तंजीम अहले सुन्नत के सेक्रेटरी इरशाद अहमद वारिस,कांग्रेस नगर अध्यक्ष महमूद अली खान लड्डू, वार्ड 5 के पार्षद नूर अहमद, वार्ड 4 के पार्षद मुजतबा मिर्जा (उर्फ पप्पू), चांद रशीद, हारून रशीद, आसमा खातून, डब्लू मिर्जा, मुमताज अंसारी मुखिया,जागेश्वर महथा, सिराज अंसारी,इरफान आलम,सलाउद्दीन समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।
पहले ही लिया जा चुका निर्णय
बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार के गाइडलाइन के अनुसार प्रोसेशन नहीं निकालना है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है। मौके पर तंजीम अहले सुन्नत के सेक्रेटरी इरशाद अहमद वारिस ने कहा कि जो निर्णय अभी की बैठक में हुआ है वह निर्णय अहले सुन्नत ने 22 अक्टूबर को ही ले लिया था। कहा कि कोरोना को देखते हुए इस बार कोई प्रोसेशन नहीं निकालना है और अपने-अपने घरों में ही रहकर नियाज़ फातिहा करना है।