निर्माण पाइप एंड फिटिंग ने प्लंबर सम्मलेन का किया आयोजन, पलम्बरों को दी गई प्रोडक्ट से संबंधित जानकारी
निर्माण पाइप एंड फिटिंग के द्वारा सोमवार को झारखंड के जमशेदपुर के साकची स्थित होटल द शॉर्ट हाउस में प्लंबर सम्मलेन का आयोजन किया गया. यह सम्मलेन डिस्ट्रीब्यूटर दृश्या ट्रेडर्स के प्रोपराइटर राहुल अग्रवाल के सहयोग से किया गया. मौके पर कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर प्रभात सिंह ने उपस्थित प्लम्बरों को प्रोडक्ट से जुड़ी जानकारी को बताते हुए उसके बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी.
इस दौरान उपस्थित प्लम्बरों ने भी बताया कि वे पहले से निर्माण पाइप एंड फिटिंग के उत्पादों का इस्तेमाल करते आ रहे हैं. इसकी गुणवत्ता और कीमत इसे अन्य कंपनियों के उत्पादों से अलग और ख़ास बनाती है.
बताया गया कि निर्माण पाइप एंड फीटिंग बाजार में केवल अपने उत्पाद बेचने का काम नहीं कर रही है. बल्कि लगातार कंपनी के द्वारा अलग-अलग राज्यों व जिलों में सम्मलेन करके डिस्ट्रीब्यूटर और पलम्बर से प्रोडक्ट के बारे जानकारी प्राप्त कर रही है साथ ही इसके गुणवत्ता को और भी ज्यादा प्रभावशाली बना रही है. ताकि इस्तेमाल करने वालों को कोई समस्या न हो.