गिरिडीह : जिले में शुक्रवार की देर रात मधुबन और खुखरा में मोबाइल टॉवर उड़ा दिए जाने की घटना के बाद शनिवार की रात नक्सलियों ने बराकर पुल को निशाना बनाया है। प्रतिरोध दिवस मना रहे नक्सलियों ने शनिवार की रात मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बरागढहा गांव के पास स्थित बराकर नदी पर बने पुल के एक हिस्से को ब्लास्ट कर उड़ा दिया। जिससे पुल पर एक गड्ढा बन गया है। घटना की जानकारी पर रविवार की सुबह पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
गौरतलब है कि 21 से 26 जनवरी तक टॉप नक्सली कमांडर प्रशांत बोस और उसकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादी प्रतिरोध दिवस मना रहे हैं। वहीं 27 जनवरी को संगठन द्वारा बन्द की घोषणा की गई है। प्रतिरोध दिवस के दोनों ही दिन घटना को अंजाम देकर नक्सलियों ने इलाके में अपनी पकड़ का एहसास करवा दिया है। वहीं नक्सलियों द्वारा घटना की अंजाम दिए जाने से पुलिस अलर्ट पर है। लगातार पुलिस द्वारा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।